मनिहारी मनिहारी में संविधान दिवस मनाया गया. नागरिक संघर्ष समिति की ओर से मनिहारी आंबेडकर चौक पर डाॅ भीम राव आंबेडकर के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव, आमोश पासवान आदि मौजूद थे. प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय तीनकोड़िया पूरब टोला में संविधान दिवस मनाया. संविधान दिवस के मौके पर डॉ भीम राव आंबेडकर को याद करते हुए नशा मुक्ति दिवस मनाया. प्रधान शिक्षक अर्चना कुमारी न बच्चों को नशा के बारे में बताते हुए कहा, नशा करना हमारे शरीर के लिए बेहद खतरनाक है. हमारे शरीर के विभिन्न अंगों की खराबी होती है. मनुष्य की आयु दिन प्रति दिन घटते जा रही है. प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चों के बीच रंगोली, निबंध, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका नेहा प्रवीण, शिक्षक प्रमोद कुमार राम आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

