कटिहार . अपना भारत सेवा संस्थान में मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस व नशा मुक्ति भारत अभियान दिवस उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की महत्व पर प्रकाश डालते हुए सामूहिक शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा बनाये रखने तथा राष्ट्रहित में अपने सभी कार्य संविधान के अनुरूप करने का संकल्प लिया. सभी ने यह भी शपथ ली कि वे नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. समाज में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे. मौके पर संस्थान की अध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि देश की प्रगति के लिए संविधान का पालन करना प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि समाज से नशे की बुराई को खत्म करना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का भी दायित्व है. संस्थान के सचिव सुमित कुमार शर्मा ने भी नशा मुक्ति के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. रामचंद्र सहनी, दीपाली रानी दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

