23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी की सभा रद्द होने से विफरे लोग, हंगामा

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी की सभा रद्द होने से विफरे लोग, हंगामा

– मंच से महागठबंधन के नेता किसी तरह जान बचाकर भागे अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत के बैरिया मदरसा मैदान में इमरान प्रतापगढ़ी का गुरुवार को चुनावी सभा का आयोजन होना तय था. उनको सुनने बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. इमरान प्रतापगढ़ी का समय 3:00 बजे से चुनावी सभा को संबोधन करने का समय निर्धारित था. लेकिन शाम 5:00 बजे तक इमरान प्रतापगढ़ी बैरिया जनसभा में नहीं पहुंच पाये. सभा स्थगित करने की मंच से घोषणा की गयी. इमरान प्रतापगढ़ी के सुनने एवं देखने आये लोग उग्र हो गये. उग्र होते ही हेलीपैड के लिए बने बेरिकेडिंग तोड़ने लगे. मंच तक पहुंचाने के लिए जो बेरिकेडिंग था उसे भी तोड़ दिया गया. साथ ही भीड़ ने कुर्सी तोड़कर हवा में उछलने लगा. टूटी हुई कुर्सी एवं जूता, चप्पल मंच की ओर उछालने लगे. मंच पर बैठे महागठबंधन के नेता किसी तरह जान बचाकर भागे. प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महागठबंधन के समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह को मंच से बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को हल्की चोट भी लगी है. अंतिम समय तक भीड़ काफी उग्र हो गया और वहां भगदड़ मच गयी. लोगों को शांत कराने के लिए 5:00 के बाद तक लोगों को शांत कराने के लिए एलाउंसमेंट किया जा रहा था. इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं आने से भीड़ काफी नाराज थी. भींड़ को शांत करने में अमदाबाद के पुलिस प्रशासन भी जुटी हुई थी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का अहम भूमिका रही. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर सिंह को सुरक्षित निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel