प्रतिनिधि, डंडखोरा पूर्व जिला परिषद सदस्य व शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा को जदयू जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. स्थानीय पररिया निवासी श्री वर्मा को जदयू जिला उपाध्यक्ष बनने पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों खुशी व्याप्त है तथा बधाई दे रहे है. नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया पार्टी के पार्टी नेतृत्व की ओर से जो भी दायित्व दिया गया है. उस दायित्व को निभाने का काम करूंगा. साथ में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जदयू को ग्रास रूट तक मजबूत करेंगे उन्होंने जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय का आभार व्यक्त किया. श्री वर्मा को उपाध्यक्ष बनने पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन महतो, मनोज महतो, संकेश्वर महतो, पूर्व मुखिया विष्णु देव हसदा, संजय हेब्रम, संतोष साह, दिलीप शर्मा, बलराम मंडल, इंद्रदेव शर्मा, आदेश यादव, आलम, मदन मंडल, आशीष झा, लक्ष्मण चौहान, संतोष मंडल, विजय मंडल, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश मंडल, जदयू नेता विजय दास, मनोज भारती आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है