– डीएस कॉलेज में बनाया गया सेंटर, दो सेट में जारी किये जाने से अधिकांश छात्राएं रहीं परेशान – रविवार को एमजेएम महिला कॉलेज व डीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए जारी किया गया रूटीन कटिहार डीएस कॉलेज में जिला अंतर्गत सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्नातक पार्ट थर्ड प्रायोगिक परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है. इस केन्द्र पर मनोविज्ञान व विज्ञान संकाय के सभी विषयों की परीक्षा सोमवार से प्रारम्भ कर दी गयी. दो सेट में प्रायोगिक परीक्षा के लिए जारी रूटिंग में प्रथम सेट की जानकारी नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. खासकर एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं को रविवार से ही परेशानी रही. एमजेएम महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विषय की छात्राओं का कहना था कि उनलोगों का सैद्धांतिक परीक्षा के लिए केबी झा कॉलेज में केन्द्र बनाये गये थे. परीक्षा के अंतिम दिन 17 मई को जानकारी लेने पर बताया गया कि उनलोगों का मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा डीएस कॉलेज में होगी. 17 मई को डीएस कॉलेज के परीक्षा विभाग द्वारा डीएस कॉलेज व एमजेएम महिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए रूटिंग सार्वजनिक नहीं किया गया. जिसकी वजह से वे लोग परेशान रहें. दूसरे सेट के तहत डीएस कॉलेज में विज्ञान संकाय व मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए जानकारी उपलब्ध करायी गयी. जिसमें केवल 19 मई से केबी झा कॉलेज, एसआरसी कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, बीडीसी बारसोई एवं बलरामपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रौल नंबर के साथ दर्शाया गया. डीएस कॉलेज व एमजेएम महिला कॉलेज के लिए जानकारी उपलब्ध नहीं कराये जाने की वजह से वे लोग सोमवार को डीएस कॉलेज पहुंचकर जानकारी हासिल करने को प्रयास किया. उनलोगों ने बताया कि प्रथम सेट में एमजेएम महिला कॉलेज के छात्राओं के लिए मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा व डीएस कॉलेज के छात्र- छात्राओं के मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा को रूटिंग जारी किया गया था. जिसे सोमवार को कॉलेज नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया. उनलोगों ने बताया कि एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं का मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा 25 मई को लेना निर्धारित किया गया है. तब जाकर सैकड़ाें छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा को लेकर आश्वस्त हो पाये. नोटिस बोर्ड व पोटिकों में चिपकाया गया प्रायोगिक परीक्षा रूटिंग डीएस काॅलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ नारायण झा ने बताया कि 17 मई को सभी कॉलेज के मनोविज्ञान विषय व विज्ञान संकाय के विषयाें की प्रायोगिक परीक्षा को रूटिंग जारी किया गया था. रूटिंग दो सेट में बनाया गया है. प्रथम सेट में डीएस कॉलेज व एमजेएम महिला कॉलेज दूसरे सेट में शेष अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का रौल नम्बर वाइज जारी किया गया है. प्रथम सेट को सोमवार को प्राचार्य कक्ष के पोर्टिको में चिपकाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

