26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें: महाप्रबंधक

जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें: महाप्रबंधक

– पूसी रेलवे के जीएम ने डंडखोरा स्टेशन का किया निरीक्षण डंडखोरा कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य का रेलवे महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया. महाप्रबंधक गुरुवार को स्पेशल ट्रेन सुबह करीब 9:00 बजे डंडखोरा स्टेशन पहुंचे. उन्होंने डंडखोरा रेलवे स्टेशन चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में जीएम ने स्टेशन बिल्डिंग, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, कटिहार- मुकरिया दोहरी रेलखंड के कार्यों का जायजा लिया. महाप्रबंधक ने स्टेशन से बाहर यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधाओं को देखा. साथ ही निर्माण हो रहे फुट ओवर ब्रिज के कार्यों की गुणवत्ता को देखा. उन्होंने दो नंबर प्लेटफार्म का बाहरी भाग का को दिखा वाटर जाने वाले रास्ते को जानकारी लिया तथा उन्होंने संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण होनी चाहिए. वही दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए पानी पीने की सुविधाओं को देखा. उन्होंने इंजीनियर एवं संवेदक को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पानी पीने की सुविधा प्लेटफार्म के दीवार में सटा कर निर्माण करें. जिससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आने-जाने में दिक्कत न हो सके. उन्होंने स्टेशन पर निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें. डंडखोरा स्टेशन निरीक्षण को लेकर साफ सफाई देखी गयी. मौके पर रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel