13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लड़की के भगाये जाने की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, भड़के

लड़की के भगाये जाने की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, भड़के

– ग्रामीणों ने सुधानी थाना का किया घेराव बारसोई लड़की के भगाये जाने की शिकायत करने के तीन दिन बाद भी सुधानी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीण भड़क गये. रविवार की संध्या सभी ग्रामीणों ने सुधानी थाना का घेराव कर दिया. आरोपित लड़के की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, पीड़ित आवेदिका लड़की की मां ने बताया कि 26 जून की रात्रि 2:00 बजे उसकी जब नींद खुली तो देखा कि उसकी पुत्री बिछौना में नहीं है. खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिली बाद में पता चला कि परोस का एक लड़का भी उसी दिन से घर से गायब है. पीड़ित आवेदिका ने आरोप लगाया है कि उसी लड़के ने उसकी पुत्री को बहला फुसलाकार कर डरा धमका कर भगा ले गया है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जब सुधानी थाना को दी गयी तो थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया और ना ही पुत्री को खोजने के लिए कोई प्रयास भी किया गया. अंत में उनकी पुत्री का उसी लड़के के साथ विवाह का फोटो व वीडियो वायरल हुआ इसके बाद सभी ग्रामीण भड़क गये. सुधानी थाना का घेराव कर दिया. लड़की पक्ष ने दावा किया है कि उसकी लड़की नाबालिग है. पर फिर भी पुलिस आरोपित लड़के या उसके परिवार वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मामले में सुधानी थाना प्रभारी भुवन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. छानबीन शुरू कर दी गई है. विभिन्न माध्यम से लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पता चलता है. पुलिस आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करेगी. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel