मनसाही. मनसाही थाना क्षेत्र के भखरीपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि एक युवक को घर से उठाकर मारपीट एवं लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है.घटना को लेकर डंडखोरा थाना क्षेत्र के नोरी गांव निवासी पीड़ित निर्मल कुमार उरांव ने मनसाही थाने में लिखित आवेदन देते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में पीड़ित ने दिए गए आवेदन में बताया कि वह कुछ दिन पूर्व कुरेठा पंचायत के भखरीपुर गांव अपने मामा विनोद गांव के घर भखरी आए हुए थे. होली के दिन शुक्रवार की रात्रि करीब 11:30 बजे रात्रि साढ़े ग्यारह बजे स्थानीय निवासी रमेश खलकू, शिव कुमार लकड़ा, रामू बड़ा आदि दो दर्जन से अधिक लोग उसके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर उसे कुछ दूर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उनका मोबाइल और नगदी भी लूट लिया. पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में मनसाही प्रभारी थाना प्रभारी मुस्तफा अंसारी ने कहा कि उक्त आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

