कटिहार. अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक के रूप में निरीक्षण किया. अपने प्रथम भ्रमण के क्रम में आयुक्त ने सर्वप्रथम जन प्रतिनिधि, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधि के साथ बैठक की. बैठक के उपरांत स्थानीय विकास भवन सभा कक्ष में कटिहार, प्राणपुर व मनिहारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत गहन पुनरीक्षण के दौरान किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद प्रारूप मतदाता सूची से हटाये गये. नाम के सार्वजनिक के जाने की स्थिति की समीक्षा की. प्रमंडलीय आयुक्त को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के आलोक में सभी स्तर पर हटाये गये. मतदाताओं के नाम कारण सहित जारी कर दी गयी है. कोई भी मतदाता अपना नाम देख सकते है. कारण जान सकते है. आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में दावा एवं आपत्ति की स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्त्ता बिनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान के साथ-साथ प्राणपुर विधायक निशा सिंह, बरारी विधायक विजय सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान तथा भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता दल यूनाईटेड, बहुजन समाज पार्टी, लोकसमता पार्टी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं अन्य दलों के प्रतिनिधि व सभी संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएलओ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

