कुरसेला जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ सुश्री अनुपम ने बुधवार को कस्तूरबा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में विद्यालय की साफ- सफाई, पठन पाठन व्यवस्था आदि का बारिकी से जांच किया गया. उन्होंने निरीक्षण क्रम में सम्पत राज देवी कन्या उच्च विद्यालय स्थित गांधी बालिका विद्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव के कस्तूरबा बालिका आवसीय विद्यालय का निरीक्षण किया. सीओ ने विद्यालय में मिलने वाले छात्राओं का भोजन और उसके गुणवत्ता का पड़ताल किया. छात्राओं से जानकारी लिया. उन्होंने सैनटरी पैड की डिस्पर्सल का मशीन से जांच कराया. जानकारी में बताया गया कि जांच अधिकारी सीओ ने विद्यालय के रसोई सहित अन्य जगहों पर साफ सफाई का कमी पाया. सीओ ने विद्यालय में साफ सफाई व मेन्यू के अनुसार छात्राओं को भोजन देने का निर्देश दिया. बताया गया कि सीओ विद्यालय का निरीक्षण रिर्पोट जिला पदाधिकारी को भेजेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

