13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएस काॅलेज में बीएड प्रथम सत्र के प्रशिक्षुओं का वर्ग संचालन 25 से

डीएस काॅलेज में बीएड प्रथम सत्र के प्रशिक्षुओं का वर्ग संचालन 25 से

कटिहार. डीएस कॉलेज बीएड विभाग में 25 अगस्त से प्रथम सत्र में नामांकित प्रशिक्षुओं का वर्ग संचालन आरंभ किया जायेगा. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी की जा रही है. ओरिएंटेशन कार्यक्रम को लेकर प्राचार्य से अनुमति ली गयी है. साथ ही इसमें होने वाली खर्च से भी प्राचार्य को अवगत कराया गया है. इस आलोक में डीएस कॉलेज के प्राचार्य ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान मौखिक रूप से अनुमति दी गयी. मालूम हो कि डीएस कॉलेज बीएड की मान्यता 2017 में एनसीटीई भुवनेश्वर से मिला है. तब से अब तक बीएड विभाग के वर्गकक्ष, बीएड विभाग का मुख्य ब्लिडिंग समेत कई भवनों की रंगाई पुताई नहीं होने से खंडहर में तब्दील हाेने के कगार पर पहुंच गया है. बीएड विभाग एचओडी कार्यालय समेत लेखपाल, प्रधान सहायक कार्यालय की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. बीएड विभाग के एचओडी डॉ अजिजुल् इस्लाम ने बताया कि बीएड प्रथम सत्र 2025-27 में तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार पर 20 अगस्त तक नामांकन लिया जाना है. 19 अगस्त तक कुल 72 प्रशिक्षुओं का नामांकन ले लिया गया है. कुल एक सौ प्रशिक्षुओं का नामांकन हर साल होता है.

साइकिल स्टैंड को लेकर विमर्श

मालूम हो कि डीएस कॉलेज में आये दिन साइकिल चोरी से छात्र- छात्राएं परेशान रहते हैं. छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार की दोपहर अस्थायी रूप से साइकिल स्टैंड बनाये जाने को लेकर परिसर का भ्रमण किया. बीएड के पीछे साइकिल स्टैंड बनाये जाने को लेकर बीएड एचओडी व शिक्षकोंं के बीच विचार विमर्श कर अस्थायी रूप से साइकिल स्टैंड बनाये जाने को लेकर चर्चा हुई. हालांकि इसका बीएड के शिक्षकों ने होने वाली परेशानी से अवगत कराया.

डीएस कॉलेज की पुरानी ख्याति लौटाने को लेकर कई कार्य किया जाना है. इसको लेकर क्रमबद्ध कार्य करने की जरूरत है. धीरे- धीरे सभी कार्य को अंजाम दिया जायेगा. बीएड विभाग के भवनों की रंगाई पुताई नितांत आवश्यकता है. वर्ग संचालन से पूर्व तैयारी करने की जरूरत है.

डॉ प्रो प्रशांत कुमार,

प्राचार्य, डीएस कॉलेज, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel