बलिया बेलौन.उनासो पचगाछी पंचायत के वार्ड नौ पचगाछी गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर झडप और तोड़ फोड़ की घटना के बाद अजमेरी खातुन ने बलिया बेलौन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हारून पिता नईमुद्दीन जहां रह रहे है. उक्त जमीन उनके दादा के नाम सिकमी जमीन है. जिस के नाम से सिकमी था. उसकी मौत के बाद सुस्वामि को जमीन स्वत वापस हो जाता है. इसी जमीन को लेकर बलिया बेलौन थाना के जनता दरबार में मामले की सुनवाई भी हुई है. जिसमें आपसी सहमति से मामले का निपटारा करने का सलाह दी गयी थी. इसके बाद भी मामले का निपटारा नहीं होने पर आपसी झडप तोड़ फोड़ की नौबत आ गयी. पीडित परिवार का कहना है की कई दशक से यहां रह रहे हैं. गरीब परिवार है. ऐसे में यहां से खाली करा कर कहां जायेंगे. उक्त जमीन पर दावा करने वाले का कहना है कि सिकमी की जमीन उसे वापस कर देना चाहिए. दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति है. समाचार लिखे जाने तक बलिया बेलौन थाना में किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन मिला है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है