9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मना क्रिसमस

प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मना क्रिसमस

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में क्रिसमस पर्व इस वर्ष केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया. कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर पंचायत अंतर्गत चुरलीघाट, बहरखाल, फुलवरिया के मथुरिया बाड़ी सहित विभिन्न गिरजाघरों में श्रद्धा और उल्लास से कार्यक्रमों का आयोजन किया. यीशु मसीह के जन्मोत्सव के मौके पर विशेष प्रार्थना सभाएं, कैरोल गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. आकर्षक रोशनी, फूलों और सजावटी सामग्री से सजे गिरजाघरों में जैसे ही मसीहा आया है, जग में खुशियां लाया है और यीशु मसीह देता खुशी जैसे गीत गूंजे. पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्साह से भर उठा. नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति पर तालियों की गूंज सुनाई दी. युवाओं और श्रद्धालुओं ने नृत्य के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की. ईसाई समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी. प्रेम, शांति और मानवता के संदेश को प्रमुखता से रखा गया. क्रिसमस पर्व का मूल भाव है. प्रार्थना सभा के पश्चात लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और प्रसाद बांटा. आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए. दूर-दराज से आए भक्तों के लिए आयोजकों की ओर से भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी. प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. जिससे सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए. इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संचालक एंथोनी कुजूर सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel