डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र स्थित बेथले चर्च एसोसिएशन में क्रिसमस उत्सव बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मनाया गया. कार्यक्रम में स्थानीय पास्टर गयुष मुर्मू ने यीशु मसीह के जन्म के गहन महत्व को बाइबल के आधार पर समझाया. उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने जगत के लोगों से इतना प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दुनिया को दिया. वह नाश न पाए. बल्कि अनंत जीवन प्राप्त करे. साथ ही पास्टर एन मरांडी ने अपनी बातों में जोड़ा कि ईश्वर का अद्भुत कार्य यह हुआ कि यीशु मसीह स्वयं को नादान और नम्र बनाकर एक गाय के गौहले (नादान) में जन्म लिया. छोटे-बड़े सभी लोग जा कर मिल सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि यीशु मसीह धनी होकर भी कंगाल बने. ताकि हम धनी किए जाएं. बच्चों ने खूबसूरत भजन-गीत गाये और नृत्य प्रस्तुत कर अपनी खुशियां बांटीं. जिससे पूरा माहौल आनंदमय हो उठा. कार्यक्रम का संचालन पास्टर एन मरांडी ने किया. डंडखोरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग चर्च पहुंचे. डंडखोरा थानाध्यक्ष विजय कुमार महतो, पंसस भायो बेसरा, समाजसेवी फकरुद्दीन, सोम मरांडी, बृजलाल मरांडी, तालु मुर्मू, निर्मल मरांडी, अभिषेक मरांडी, बबलू मुर्मू, बल्केश्वर मरांडी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

