गीता परिवार की ओरसे बाल संस्कार शिविर का कराया गया आयोजन कटिहार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी का गीता परिवार, कटिहार के द्वारा चर्तुथ दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया. गामी टोला स्थित महर्षि मेहीं संतमत सत्संग आश्रम में आयोजित चर्तुथ दिवसीय बाल संस्कार शिविर में 6-14 आयुवर्ग के बच्चों को भारतीय जीवन शैली एवं संस्कारों के साथ योगा व प्राणायाम, भगवद्गीता, संस्कारित श्लोक व शिक्षाप्रद कहानियां, मेडीटेशन, एकाग्रता व मैदानी खेल, रचनात्मक गतिविधियां व कौशल विकास से ओत-प्रोत कराते हुए गीता पाठ का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मधु महेश्वरी ने दीप प्रज्वलन कर की. साथ ही केन्द्र संचालिका नीना चौधरी के संरक्षण में चार दिवसीय शिविर में प्रतिदिन तीन-तीन घंटे का दैनिक अभ्यास कराया गया. अभ्यास के क्रम में मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास क्षमता बढ़ाने को लेकर निश्चित समय सारिणी में शिविर के विभिन्न गतिविधियों का संचालित किया गया. शिविर में कुल 55 बालक-बालिका की सहभागिता रही. शुक्रवार को उपसंहार के क्रम में सभी प्रतिभागियों को मिठाई खिलाकर व कुछ उपहार देकर उत्साहवर्धन करते हुए शिविर को सम्पन्न किया. दयानंद सरस्वती, मधु महेश्वरी, सक्षम के प्रांत कोषाध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी व जिला सह संघचालक गोविंद शर्मा लगे रहे. साथ ही शिविर समापन समारोह में देवानंद दास व प्रदीप भगत, रंजू कुमारी, मंजू भगत, संतोष पोद्दार, विनय भूषण, सत्यनारायण प्रसाद, बासुदेव नायक, अवधेश गुप्ता व अत्यधिक संख्या में शिविरार्थी के मातृ शक्ति की भी उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

