ज्योति पब्लिक स्कूल बारसोई को सीबीएसई की मान्यता मिलने पर बारसोई ज्योति पब्लिक स्कूल बारसोई को सीबीएसई का मान्यता प्राप्त होने पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, विद्यालय की संचालिका सरस्वती देवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि बारसोई जैसे अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र में सभी वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैय्या करना ही विद्यालय का उद्देश्य है. कहा, बच्चे देश का भविष्य होते हैं इसलिए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कर ही हम देश के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. बारसोई नगर पंचायत स्थित ज्योति पब्लिक स्कूल क्षेत्र में शिक्षा का अलग जल रहा है. जिसे बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया कराने को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने इंटर तक मान्यता प्रदान कर दी है. कार्यक्रम में स्थानीय जन सेवक शंकर प्रसाद साह, समाजसेवी अशोक साह, मुखिया प्रतिनिधि मसलेउद्दीन, अभिभावक गण आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है