10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर भवन के नीचे पढ़ रहे बच्चे, हादसे की आशंका से सहमे हैं अभिभावक

जर्जर भवन के नीचे पढ़ रहे बच्चे, हादसे की आशंका से सहमे हैं अभिभावक

कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिमरिया धांगड़ टोला की स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. फिर भी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उसी भवन के नीचे जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं. विद्यालय की छत और दीवारें किसी भी वक्त गिर सकती हैं. जिससे एक बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिक्षा विभाग को लिखित सूचना दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. नतीजा यह है कि बच्चों और शिक्षकों को उसी जर्जर भवन में शिक्षा कार्य जारी रखना पड़ रहा है. विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के उद्देश्य से जिला परिषद फंड से 3,74,981 रूपये की लागत से केंट आरो मशीन लगाई गई थी. लेकिन यह मशीन कुछ ही दिनों में खराब हो गई और अब विद्यालय परिसर में केवल एक बेकार डब्बा बनकर रह गई है. इससे बच्चों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे इस भवन के नीचे पढ़ाई करने से डरते हैं. दीवारों और छत से अक्सर प्लास्टर और मलबा गिरता रहता है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. छात्रों और अभिभावकों की मांग है कि जल्द से जल्द विद्यालय के भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल में शिक्षा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel