कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत कटिहार जिला के विभिन्न पांच नगर निकायों यथा नगर पंचायत बरारी, बलरामपुर, बारसोई, मनिहारी, अमदाबाद के कुल सात योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत, बरारी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर पांच में मोलीचंद पासवान पंचायत भवन, बरारी के घर से अवध नगर चौक तक पीसीसी सड़क एवं नाला निमार्ण कार्य, नगर पंचायत बरारी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर सात एवं नौ में बरारी हाट से डाकबंगला चौराहा तक सड़क के दोनों ओर लाइटिंग कार्य, नगर पंचायत बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर आठ में दुर्गा मंदिर के किनारे तालाब में छठ घाट का निमार्ण कार्य, नगर पंचायत बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर छह में तेलता रेलवे स्टेशन से कारगिल चौक तक सड़क जीर्णोद्वार कार्य, नगर पंचायत, बारसोई क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर 17 में मोती मास्टर के घर से ग्रामीण सड़क (कलवर्ट) तक आरसीसी नाला निमार्ण कार्य, नगर पंचायत मनिहारी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर नौ एवं 15 में पूरब टोला कुआं से ललन साह के घर तक सड़क निर्माण कार्य, नगर पंचायत अमदाबाद क्षेत्रान्तर्गत नगर सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद, उप महापौर मंजूर खान, मुख्यपार्षद मनिहारी, कुरसेला, कोढ़ा, अमदाबाद, उप मुख्य पार्षद बारसोई, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है