कुरसेला मुख्य पार्षद लवली कुमारी ने नगर पंचायत कुरसेला के वार्ड एक, चार, पांच, छह, सात, आठ में चल रहे सामुदायिक किचन का जायजा लेकर भोजन गुणवत्ता का पड़ताल किया. उन्होंने कहा कि भोजन गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए. मुख्य पार्षद ने इन वार्डो में बाढ़ प्रभावितों से मिल कर उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि इस विपदा के घड़ी में वह बाढ़ पीड़ितों के साथ है. उनके समक्ष उत्पन्न समस्याओं का निदान करने का प्रयास जारी हैं. कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन, हलीम जांबाज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

