21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

14 लाख 49 हजार से छठ घाट निर्माण कार्य शुरू

14 लाख 49 हजार से छठ घाट निर्माण कार्य शुरू

Audio Book

ऑडियो सुनें

छठ व्रतियों को पूजा अर्चना में मिलेगी सुविधा हसनगंज प्रखंड अंतर्गत जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में शनिवार को खारीघाट शिव मंदिर के पास बनने वाली पक्की छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य मो शाहिद अख्तर, मुखिया सागर यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल, उपमुखिया रवि कुमार साह, वार्ड सदस्य सुबौध चौहान आदि ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. मौके पर मुख्य अतिथियों ने बताया कि खारीघाट शिव मंदिर के पास पक्की छठ घाट नहीं रहने से छठ व्रतियों को पूजा पाठ करने में काफी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग व छठ व्रतियों की परेशानी को देखते हुए जिला परिषद अंश से पंद्रहवीं वित्त आयोग के टाइड मद से पक्की छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. साथ ही बताया कि छठ घाट निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को पूजा पाठ करने में सुविधा मिलेगी. तकरीबन 14 लाख 49 हजार रुपए की लागत राशि से पक्की छठ घाट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसका विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया. पक्की छठ घाट निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों को छठ पूजा के समय में सुविधा मिलेगी. जबकि वर्षों से यहां छठ पूजा मनाया जाता है. पक्की छठ घाट नहीं रहने से कीचड़ व जंगली जंगलों में ही छठ व्रतियों को पूजा करना पड़ता है. लेकिन पक्की छठ घाट निर्माण हो जाने से छठ पूजा करने में छठ व्रतियों को सुविधा मिलेगी. बताया कहीं ना कहीं यह पक्की छठ घाट निर्माण क्षेत्रों के विकास में अहम योगदान साबित होगा. इस अवसर पर राधेश्याम चौहान, कन्हैया लाल चौहान, मो नसीम, अशोक यादव सहित पंचायत के कई जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel