कोढ़ा मिथिला का प्रमुख पर्व चौरचन बड़े ही आस्था और श्रद्धा के साथ मंगलवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर विवाहित महिलाएं पुत्र की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखकर भगवान गणेश और चंद्रदेव की पूजा-अर्चना करेंगी. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों में सुबह से ही महिलाओं में पूजा की तैयारी को लेकर उत्साह देखा गया. परंपरा के अनुसार महिलाएं सायंकाल चांद को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगी. चौरचन पर्व को लेकर बाजारों में फलों की जमकर खरीदारी हुई. आम, केला, अंगूर, नारियल, सेव, अनार समेत विभिन्न मौसमी फलों की बिक्री बढ़ने से दामों में भी इजाफा देखने को मिला. दुकानों और हाट-बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

