बलिया बेलौन जीवन रिसर्च कोचिंग सेंटर झोंका में गैप संस्थान के तत्वावधान में कुशल युवा कार्यक्रम केवाइसी का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया. बिहार सरकार की इस फ्लैगशिप योजना के तहत आईटी स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण पूरा किया. मुख्य अतिथि गैप के निदेशक एवं पूर्व वायुसेना अधिकारी जावेद आलम ने कहा की कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार की एक सराहनीय पहल है. बच्चों को जो कौशल मिल रहा है. वह आज के समय में हर छात्र के लिए अत्यंत आवश्यक है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. तपन कुमार, गुड्डू और मोना कुमार आदि को ट्राफी सम्मानित किया. छात्रों में प्रीति कुमारी, निशा कुमारी, नितिश कुमार, इंद्रजीत कुमार को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. गैप के एकेडमिक निदेशक प्रो तहसीन फातमा ने विशेष रूप से छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना की. आईटी क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. जीवन रिसर्च कोचिंग के निदेशक अनिरुद्ध कुमार, गैप समन्वयक पंकज, वरिष्ठ शिक्षक राहुल कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

