22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर मनाया उत्सव, झूम उठे श्रद्धालु

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर मनाया उत्सव, झूम उठे श्रद्धालु

– नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की बारसोई नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जैसे कई मधुर भक्ति गीत पर सभी श्रद्धालु झूमने लगे. हर तरफ लोग एक दूसरे को बधाइयां देते देखे गये. बारसोई बाजार के श्री विष्णु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान बाल श्री कृष्ण के जन्म के उत्सव प्रसंग के दौरान देखा गया. सभी झूम झूम कर अपनी उत्साह का प्रदर्शन कर रहे थे. इससे पूर्व कथा बचते हुए परम पूज्या राधा स्वरूपिणी किशोरी शिवि दीक्षित ने जुआ, शराब, वेश्यालय, मांसाहार और सोना इन पांच जगहों पर कलयुग का बास बताया. कहा कि इन सभी कुरीतियों से मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और वे अधर्म के रास्ते चल पड़ते हैं. उनका विनाश हो जाता है. उन्होंने लोगों को धर्म के रास्ते पर चलने का ज्ञान देते हुए कहा कि धर्म के चार अंग है. सत्य, दया, दान व तपस्या उन्होंने दया को धर्म का मूल बताया तथा कहा कि जिससे लोगों को सुख मिले वह धर्म है. माता की महत्ता बताते हुए कहा कि मां से बड़ा शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता. मां ममतामई होती है बच्चे चाहे कितनी भी गलती कर दें फिर भी मां उन्हें माफ कर देती है. उन्होंने द्रोपदी का उदाहरण देते हुए कहा कि द्रोपदी के पुत्रों को अश्वत्थामा ने मार दिया था. फिर भी द्रोपदी ने अश्वत्थामा को माफ कर दिया. यह मां का दिल ही था जो उसे माफ कर पाया. इसलिये सभी को मातृ भक्त बनाने को कहा. ज्ञात हो की श्री विष्णु मंदिर न्यास समिति तथा श्रीमद् भागवत कथा समिति बारसोई बाजार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का संचालन हो रहा है. जिसके ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालु गोता लगा रहें हैं. जिसकी व्यवस्था संचालन में संपूर्ण बारसोई बाजार वासी लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel