– हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर डंडखोरा स्थानीय थाना प्रांगण में सोमवार को थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अंचल पदाधिकारी सादी रउफ, पंचायत के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में थाना अध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं. डीजे का प्रयोग होली में न हो. इसका ध्यान रखा जाय. होली में जोर जबरदस्ती रंग या गुलाल नहीं लगायेंगे. आपसी प्रेम भाईचारा के तहत त्यौहार को मनायें. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सौरिया चौक पर होलिका दहन के दौरान संवत जलाने को लेकर हुए विवाद पर चर्चा किया. जिस पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि संवत जलाने के दिन सौरिया में पुलिस बल की मौजूदगी में होलिका दहन होगा. जरा भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अंचल पदाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि कहीं भी असामाजिक तत्व या भ्रम फैलाने वाले, अफवाह फैलाने की कोशिश होती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. इस मौके पर सरपंच दिनेश कुमार मंडल, फैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद महतो, सरपंच संजीव कुमार व जगदीश प्रसाद महतो, प्रभारी सरपंच कमल विश्वास, पूर्व प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य सूरज कुमार साह, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम प्रसाद वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष करण कुमार, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार मंडल, शेख़ रशीद, मनंजय कुमार झा, कपिल यादव, महानंद मिश्र, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष हरिमोहन सिंह, विक्रम मंडल, कादिर खान, मनोज प्रसाद गुप्ता, विशाल शर्मा, धीरेन्द्र पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है