11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलकर मनाएं त्योहार, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

आजमनगर. थाना क्षेत्र के अमरसिंहपुर पंचायत एवं जोकर पंचायत अन्तर्गत बथनाराही में मोहर्रम को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अजय कुमार एवं एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दोनों समुदाय के गणमान्य लोग एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों एवं अधिकारियों द्वारा कई अहम फैसले लिए गए. मोहर्रम के अखाड़े का रूट चार्ट सहित कई अन्य बातों पर विशेष रूप से चर्चा कि गयी. एसडीओ एवं एसडीपीओ ने कहा कि अबतक यहां के लोगों ने जो भाईचारगी को आपस में बनाए रखा है वो बरकरार रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अखाड़े में शामिल होने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. यदि कोई अनजान व्यक्ति नजर आए तो तुरंत सूचित किया जाये. पूर्व से इस क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अनहोनी की बात अब तक नहीं हुई है इसे बरकरार रखने में प्रशासन को आम जनों से सहयोग की अपेक्षा है. इस बाबत शांतिपूर्वक मोहर्रम का त्योहार संपन्न होने की कामनाओं के साथ बैठक का समापन कर दिया गया. इस मौके पर एसडीओ दीक्षित श्वेतम,डीएसपी अजय कुमार, थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रिजवान अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश, अपर थाना अध्यक्ष राजवीर कुमार साहू, मुखिया कचाली सिंह, पूर्व मुखिया शाहिद आलम, मुखिया महबूब आलम, सोशल एक्टिविस्ट अजहर नजामी, समाजसेवी संतोष कुमार ठाकुर आदि सहित दोनों समुदाय के दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel