22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पार्षद सहित नौ पर शांति भंग करने, भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज

मुख्य पार्षद सहित नौ पर शांति भंग करने, भीड़ को उकसाने का मामला दर्ज

– अवैध हथियार लेकर जीआर राशि में जबरन नाम डलवाने का थाना में सीओ ने एफआईआर दर्ज कराया प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय बरारी में बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त लोगों को सरकार द्वारा जीआर राशि का दिया जाना एवं छूटे हुए का नाम अपलोड किये जाने क्रम में अंचल कार्यालय में मुख्य पार्षद के नेतृत्व में हंगामा कर रहे लोगों पर सीओ ने मामला दर्ज कराया है. अंचलाधिकारी मनीष कुमार के कार्यालय पत्रांक 1898 दिनांक 27.8.25 को बरारी थाना में दिये आवेदन में बताया कि मुख्य पार्षद द्वारा भीड इकट्ठा कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विधि व्यवस्था को मंग करते हुए भीड को उकसाने एवं अवैध हथियार के साथ कार्यालय में दबाव बनाकर जीआर सूचि में जबरन नाम डलवाने का कार्य किया है. बरारी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर कांड सं० 273/ 25 दर्ज कर नौ लोगों को सुसंगत धारा के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कोढ़ा में ऑटो पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल प्रतिनिधि, कोढ़ा थाना क्षेत्र के बाजार से बासगाढ़ा गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर रविवार को एक ऑटो पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना नहर पुल के समीप मोड़ पर हुई. जहां ऑटो अचानक असंतुलित होकर पलट गया. घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय जिब्राइल के रूप में हुई है. वह बाजार से रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदकर घर लौट रहे थे. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोगों की मदद से जिब्राइल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोढ़ा में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel