20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, तो मतदाताओं ने साध रखी है चुप्पी

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे जिले में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है.

सुबह से देर रात तक प्रत्याशी मतदाताओं से कर रहे जनसंपर्क

कटिहार. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे जिले में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. हर गली-मोहल्ले में अब सिर्फ चुनावी चर्चा ही चल रही है. उम्मीदवार भी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि मतदाताओं ने खामोशी की चादर ओढ़ रखी है. ऐसे में प्रत्याशियों में बेचैनी छायी हुई है. गौरतलब हो कि जिले के सात विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर सभी प्रत्याशी अब पूरे जोर-शोर से अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. कहीं लाउडस्पीकर से सजी प्रचार गाड़ियां अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं, तो कहीं प्रत्याशी खुद लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. दिन-रात चल रहे इस प्रचार अभियान ने पूरे इलाके का माहौल पूरी तरह चुनावी बना दिया है. मतदाताओं को लुभाने के लिए हर प्रत्याशी अपनी-अपनी योजनाएं और वादे सामने रख रहे हैं. घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी मतदाता तक पहुंचने में चूक न हो जाय. एक उम्मीदवार जैसे ही किसी मोहल्ले से आगे बढ़ता है, वैसे ही दूसरे उम्मीदवार उसी इलाके में पहुंचकर प्रचार शुरू कर देते हैं. इस तरह पूरा कटिहार इन दिनों चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है. लोगों की दिनचर्या में भी अब चुनावी चर्चा इन दिनों शामिल हो गयी है. कहीं उम्मीदवारों पर बातें हो रही हैं, तो कहीं लोग प्रत्याशियों की जीत-हार के समीकरण अपना अपना गणित बैठाने में लगे हुए हैं. कटिहार में इस बार का चुनाव दिलचस्प माना जा रहा है. स्थानीय मुद्दों से लेकर विकास और रोजगार तक हर विषय पर प्रत्याशी जनता को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. कटिहार सदर की बात करें तो पुराने उम्मीदवारों के अलावा नए युवा भी इस बार चुनावी मैदान में है. अब देखना यह होगा कि 11 नवंबर को जनता का जनादेश किसके पक्ष में जाता है और कौन कटिहार विधानसभा की कमान अपने हाथों में लेने में सफल होता है.

कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे प्रत्याशी

जिले के कटिहार, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, प्राणपुर, कदवा, बलरामपुर विधानसभा में विधानसभा चुनाव 11 नवंबर को होना है, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होना है. पहले चरण का चुनाव छह नवंबर को हैं. ऐसे में पांच नवंबर से दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार में और तेज गति पकड़ेगी, चूंकि बड़े स्टार प्रचारक का सारा ध्यान दूसरे चरण के चुनाव में होगा. एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी स्टार प्रचारकों को क्षेत्र में बुलाने की तिथि तय कर ली है. प्रत्याशी सुबह आठ बजे घर से क्षेत्र में निकल रहे हैं और देर रात 11 से 12 बजे तक लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. अभी प्रत्याशियों की भूख, प्यास सब मिट गयी है, जबकि वोटरों ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. ऐसे में प्रत्याशियों में बेचैनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel