फलका. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पेंशनधारियों की समस्या के निवारण को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर 19 मार्च बुधवार से 28 मार्च तक चलेगा. शिविर में पंचायत वार पेंशनधारियों की समस्याओं का निवारण किया जायेगा. बीडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि 19 मार्च को गोविंदपुर व सोहथा दक्षिण पंचायत 20 मार्च को सालेहपुर शब्दा पंचायत, 21 मार्च को पोठिया व भंगहा पंचायत, 24 मार्च को पीर मोकामा एवं रहटा पांचयत,25 मार्च को हथवाडा व भरसिया पंचायत 26 मार्च को सोहथा उत्तरी एवं मोरसंडा पंचायत,27 मार्च को माघेली पंचायत 28 मार्च को सभी बचे पेंसन धारियों का समस्याओं का निवारण होगा. शिविर में सभी समाजिक सुरक्षा पेंशन धारी के नए पात्र आवेदन देंगे. जिस पेंशन धारियों का खाता बंद हो गया है इस के आलावा उनका अन्य समस्या है उनकी सुनवाई की जायेगी. वैसे पेंशनधारी जिनका आधार बैंक से सीडेड नहीं है. उसके मोबाईल नंबर ई लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. इसके अलावा अन्य समस्याओ का समाधान शिविर के माध्यम से पेंशन धारी लाभार्थियों समस्याओ का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

