कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज नया टोला वार्ड नंबर एक में रविवार को पुलिस ने दो फरार आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. यह कार्रवाई न्यायालय के निर्देश पर की गयी. जिसमें धर्म यादव पिता कपूर यादव, दीपक यादव पिता गोपाल यादव के घरों की कुर्की जब्ती की गयी. थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपितों के घरों की संपत्तियों की सूची तैयार की और कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया पूरी की. आरोपियों के घरों से घरेलू सामान, फर्नीचर, व अन्य सामग्री को जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

