बरारी प्रखंड के एक विवाह भवन काढागोला प्रांगण में भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की साह की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित हुई. मुख्य रुप से एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक विभाष चन्द्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हो रहा है. राम मंदिर का निर्माण कराया गया. जम्मू काशमीर में जनता स्वतंत्र हुई. कई विकास जुड़े कार्यों को गांव एवं शहरों से जोड़ा गया. बिहार में एनडीए की नीतीश सरकार ने विकास का जाल विछाया है. आगे विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनानी है. बैठक में महिला भाजपा नेत्री शांति जयसवाल ने बीस सूत्री समिति में महिलाओं को स्थान नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया. नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ता बैठक में पंचानंद झा, राजीव भारती, अमरजीत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है