बारसोई प्रखंड स्थित नगर पंचायत बारसोई के रासचौक सामुदायिक भवन में बुधवार को बलरामपुर विधानसभा स्तरीय एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गयी. विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर विचार विमर्श किया. सभी पार्टी की स्थापना दिवस पर पूरे विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्षों एवं सभी कार्यकर्त्ता के घर पर पार्टी का झंडा लगाने का निर्णय लिया. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने तथा पार्टी का निर्देश का पालन करने का निर्णय लिया. भारत सरकार व बिहार सरकार के विकास के कार्यों को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता पैदा करने पर विचार विमर्श किया. कार्यकर्ता प्रत्येक बूथों पर जायें और लोगों को भारत सरकार, बिहार सरकार, एनडीए सरकार के कार्यकाल में किये विकास की जानकारी दें. जिला मंत्री पिंटू यादव, वरुण कुमार झा, विधानसभा प्रभारी शोभन चंद दास, मंडल अध्यक्ष मंटू कुमार दास, मंडल अध्यक्ष दीपक साह, मंडल अध्यक्ष राजकुमार दास, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कुमार साह, मिहिर मुखर्जी, अमर बोसाक, महामंत्री समीर चंद्र, सौरभ यादव, राजू यादव, विवेक भगत, असगर अली, सऊदी आलम, शंकर प्रसाद साह, पिंटू कुमार साह आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

