अमदाबाद प्रखंड के बैरिया ढलान से अमदाबाद पुलिस ने रविवार को 37.875 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक जब्त किया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल से महानंदा नदी पार कर अमदाबाद के रास्ते विदेशी शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी का टीम गठित किया. रेकी करते हुए पुलिस टीम बैरिया ढलान के समीप पहुंची. उसी समय एक बाइक चालक ढलान के समीप पुलिस की गाड़ी देख अपना बाइक खड़ी कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक की तलाशी ली. बाइक से 37.875 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब व बाइक जब्त कर थाना लाया. मद्यनिषेध अधिनियम के तहत अज्ञात प्राथमिक की दर्ज की गई है. इस अभियान में एसआई सुनील कुमार सिंह, एसआई संजीत कुमार प्रसाद व पुलिस बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

