फलका कोढ़ा थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के समीप एनएच 31 पर पिछले दिनों अज्ञात वाहन से बाइक सवार को ठोकर मार दिया था. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए गेड़ाबाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने घायल का नाजुक हालत देख कर पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक फलका थाना के फूलडोभी गांव के महादलित टोला के प्रदीप भगत का पुत्र पप्पू भगत उम्र 20 वर्ष बताया जाता है. जैसे ही मृतक का शव फूलडोभी गांव पहुंचा गांव में मातम छा गया. परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मुखिया भारती कुमारी, गौतम मालाकार मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना जाहिर करते हुए हर संभव सरकारी मुआवजे दिलाने की बात की है. फलका पूलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

