फलका पोठिया थाना क्षेत्र के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 पर भंगहा व रंगाकोल के बीच में बुधवार की संध्या करीब छह बजे एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के कारण बाइक चालक सड़क के किनारे पलट गये. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. जख्मी मिथिलेश कुमार उम्र 20 वर्ष, मकनपुर निवासी बताया जाता है. जख्मी मिथिलेश कुमार ने बताया कि वे अपना बाइक लेकर मीरगंज अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मारकर फरार हो गया. अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से वे सड़क के किनारे गिर पड़े और जख्मी हो गये.।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

