फोटो 1 कैप्शन- घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़, रोते बिलखते परिजन प्राणपुर थाना क्षेत्र के एनएच-81 फुलवारी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार की पेड़ से टकराने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद भीड़ जमा हो गई. पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक मदन ऋषि 32 वर्ष पिता गणेश ऋषि, मरंगी, थाना मनसाही निवासी अपने साली पानो कुमारी को प्राथमिक उपचार कराने के लिए बिना आधार कार्ड के ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर चला गया था. आधार कार्ड लेने के लिए वापस अपने गांव बाइक से होकर तेज रफ्तार से लौटने के कारण प्राणपुर थाना क्षेत्र के फुलवारी मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित ताड़ के पेड़ से टकराने पर गला कटकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि तकरीबन दस वर्ष पूर्व प्राणपुर पंचायत के रटनी गांव के दुखु ऋषि के पुत्री फुलन देवी से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी हुई थी जो रटनी गांव में ही ससुराल में सपरिवार के साथ रहते आ रहे थे. जिससे तकरीबन आठ वर्ष व छह वर्ष की दो पुत्री और तीन वर्ष का एक पुत्र है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कि मौत होने की जानकारी पर रटनी गांव में सन्नाटा पसर गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण के साथ कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है