15 हजार का इनामी गिरफ्तार आरोपित बिजली यादव पर मुफस्सिल सहित सहायक थाना, मनसाही, झारखंड के साहिबगंज जिले में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस बिजली यादव को गिरफ्तार करने के लिए काफी लंबे अरसे से प्रयास कर रही थी. पर वह पुलिस पकड़ में नहीं आ रहा था. जिसके बाद उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था. जानकारी के अनुसार मनसाही थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष आलोक राय के साथ दुर्गापूजा के दौरान बिजली यादव ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ धक्का मुक्की की थी. इसी तरह पिछले साल नवंबर माह में मनिया के निकट ऑटो से पुलिस ने शराब पकड़ा था. उस मामले में बिजली यादव पर आरोप है कि उसने पुलिस पर गोली चलायी और पकड़ा गया शराब लेकर वह चला गया था. इस मामले में मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा सहायक थाना में कई मामले दर्ज होने के साथ झारखंड के साहिबगंज में लूट कांड में आरोपित होने की बात बतायी जाती है. पुलिस सभी मामलों को खंगालने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है