Bihar News: कटिहार के सदर प्रखंड कार्यालय स्थित बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने को लेकर वार्डन के आवेदन पर सहायक थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार किशनगंज से ट्रैफिकिंग के मामले में बरामद दो नाबालिग लड़कियों को कटिहार के बाल सुधार गृह भेजा गया था. बाल सुधार गृह से दोनों नाबालिग लड़कियां 17 फरवरी से ही गायब है. शनिवार को जब मामले ने तूल पकड़ा तो बाल सुधार प्रशासन हरकत में आया. मामले को लेकर वार्डन मुर्शीदा के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
12 दिन बाद भी गायब लड़कियों का पता नहीं चला
बताते चलें कि प्रखंड कार्यालय स्थित बाल सुधार गृह में चार यूनिट है. दो यूनिट में बालक और दो यूनिट में बालिकाएं रहती हैं. इसी बालिका यूनिट से दो नाबालिग लड़की गायब है. सूत्रों की मानें तो 12 दिन बाद भी गायब लड़कियों का पता नहीं चला. इस संबंध में वार्डन से संपर्क करने पर किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया. जबकि, बाल संरक्षण इकाई निदेशक अमरेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कांड दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
कहते हैं अधिकारी
पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि किशनगंज से ट्रैफिकिंग के मामले में दो नाबालिगों को बरामद कर कटिहार भेजा गया था. जिसके गायब होने की शिकायत वार्डन ने करते हुए ममाला दर्ज कराया है. पुलिस लापता नाबालिग की बरामदगी में जुट गयी है.