10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार के गांव में आग के हवाले हुए नौ घर, तीन लाख नकद सहित जेवरात जलकर हुए खाक

प्रखंड मुख्यालय बारसोई से सटे बलतर पंचायत के मनहोरी गांव में मंगलवार दोपहर को एक घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पल भर में नौ परिवार के घर राख हो गये. आग लगने की सूचना मिलते ही बारसोई से दो दमकल के साथ दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

प्रखंड मुख्यालय बारसोई से सटे बलतर पंचायत के मनहोरी गांव में मंगलवार दोपहर को एक घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पल भर में नौ परिवार के घर राख हो गये. आग लगने की सूचना मिलते ही बारसोई से दो दमकल के साथ दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

दोपहर बाद जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक गांव के मसोमात आनो खातून, मंतशा खातून, नुरजबी खातून, हुसनेरा खातुन, तहमुना खातून, मुसोमात फातिमा बीवी, मो समीर, मुसोमात हुस्ना खातून, सलमा खातून के घर तथा उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. मसोमात आनो खातून ने अपनी बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये नकद, सोने व चांदी के गहने घर में ही रखे थे. सभी जलकर राख हो गये.

पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. आनो खातून की बेटी जिसका विवाह होने वाला था. वह भी बिलख-बिलख कर रो रही थी और कह रही थी. अब कैसे होगी मेरी शादी. कौन उठायेगा शादी का खर्च. आनो खातून के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उसने मेहनत मजदूरी कर बेटी की शादी के लिए तीन लाख रुपये और गहने जुटाये थे. वह भी जलकर राख हो गया.

Also Read: नेता और अधिकारी में सरकारी योजना में लापरवाही को लेकर छिड़ा रार, कांग्रेस विधायक दल के नेता ने सीएम को लिखा पत्र

सुचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पंडित, कामरेड जूही महबूबा, मुखिया राजेंद्र ठाकुर, दिलीप राय, अमल गोस्वामी, काशीनाथ गोस्वामी, यासीन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुकुर मोहम्मद आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें