21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Express: कोढ़ा की जनता ने रखी मांगों की लंबी सूची, चौपाल पर सामने आयी दलितों की नाराजगी

Bihar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. कोढ़ा के मुख्य पुराने अस्पताल प्रांगण में चौपाल का आयोजन किया गया.

Bihar Election Express: कोढ़ा (कटिहार). प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में कोढ़ा को अनुमंडल बनाने, डिग्री कॉलेज की स्थापना, बस स्टैंड का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया. कुछ लोगों ने एनडीए शासन को अच्छा बताया, तो कुछ लोगों ने सरकार की नाकामियों को उजागर किया.

ये नेता रहे मौजूद

चौपाल में कांग्रेस की पूर्व विधायक पूनम पासवान की ओर से साजिद आलम, एएमआइएम नेता कपिल पासवान के प्रतिनिधि शम्स तबरेज सालेहपुरी, भाजपा नेता मुखिया विनोद कुमार मिर्धा, राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम पासवान, समाजसेवी सोनू खान जकी मौजूद थे. मंच पर मौजूद नेताओं ने आमलोगों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. हालांकि कई सवालों के जवाब से लोग खुश नहीं दिखे और चुनाव में सबक सिखाने तक की बात कही. लोगों ने कहा कि 20 साल से एनडीए की सरकार है, 15 साल राजद की सरकार थी, लेकिन कोढ़ा के महादलित और अल्पसंख्यक समाज के लिए कोई कार्य नहीं हुआ. कोढ़ा विधानसभा सिर्फ सुरक्षित क्षेत्र है. यहां गरीबों का विकास नहीं सिर्फ अमीरों का विकास होता है.

Kodha
Bihar election express: कोढ़ा की जनता ने रखी मांगों की लंबी सूची, चौपाल पर सामने आयी दलितों की नाराजगी 3

आमलोगों की प्रतिक्रिया

  • एनडीए के डबल इंजन सरकार में विकास की गंगा बह रही है. किसी को कोई शिकायत नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का विकास तेजी से कर रहे हैं.
  • -राहुल झा
  • एनडीए सरकार में महिलाओं का उथान नहीं हुआ है. इस दिशा में जनप्रतिनिधियों का समर्थन आवश्यक है. महिलारओं को रोजी रोजगार से जोड़े बिना देश के विकास की कल्पना नहीं हो सकती है.
  • -अनीता देवी
  • सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, राशन, बिजली की समस्या क़ो दूर किया गया है. लोगों को पहले अच्छी सड़क नसीब नहीं थी. बिजली नहीं रहती थी. स्वास्थ्य सेवा की हालत बदहाल थी. अब वैसी बात नहीं है.
  • -अखिलेश मंडल
  • कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र के लोग वर्तमान विधायक के कार्यों असंतुष्ट है. यह जुमले वाली सरकाऱ है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाने का काम करेगी. -इकबाल खान
  • एनडीय गठबंधन में सरकार द्वारा किये गये कार्यो की चर्चा हर तरफ है. विकास की परचम हर तरफ लहरा रहा है. गांव-गांव तक सड़क, बिजली पहुंचायी गयी है.
  • -मनोज ठाकुर
  • महिला का उत्थान इस सरकार ने बखूबी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पचास प्रतिशत आरक्षण देने के साथ रोजगार देने का काम किया है. हर तरफ विकास हो रहा है.
  • -रीना देवी
  • महिलाओं के लिए नीतीश सरकार ने जितना कार्य किया है. उसमे ओर सुधार की आवश्यकता है. सरकार ने जीविकाओं के माध्यम से रोजगार तो दिया लेकिन अभी महिलाएं उपेक्षित है.
  • -आरती देवी
  • विधान सभा के जितने गरीब परिवार है. मुफ्त राशन मिलने से खुश है. साथ ही सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य में परिवर्तन से लोगों को फायदा पहुंच रहा है. कुछ काम बाकी है उसे भी करने की जरूरत है.
  • -प्रदीप गुप्ता
  • इस सरकार में आमलोग महंगाई से त्रस्त है. सरकार क़ो इस दिशा में ठोस कदम उठाने की दरकार है. शिक्षा, स्वास्थ की स्थिति बदहाल है. इसे और बेहतर बनाना होगा.
  • -मो नुरोन
  • कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र लालू प्रसाद यादव के जाने के बाद उपेक्षित रहा है. जिन्होंने सबकी आवाज बुलंद की फिर से उनकी सरका की जरूरत है. तभी बिहार का समान रूप से विकास होगा.
  • -अनिल यादव
  • सरकार सभी मोर्चा पर विफल है. किसानों के हित में कोई कार्य नहीं हो रहा है. युवाओं क़ो रोजगार की जरूरत है. पलायन को रोकने के लिए युवाओं को रोजगार देने होंगे.
  • -अमन झा
  • कोढ़ा में भ्र्ष्टाचार चरम पर है. कोई भी काम बिना बिचौलिया के संभव नहीं है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्ट्राचार को समाप्त करेन की दिशा में ठोस पहल की दरकार है. तभी लोगों को लीाभ मिलेगा.
  • -मिथिलेश दास
  • गरीबों, पिछडों, दलितों का रोजगार खतरे में है. इनके उत्थान के बगैर विकास की बात करना बेमानी है. जबतक सबका विकास नहीं होगा बिहार आगे नहीं बढ़ेगा. एनडीए सरकार फेल है.
  • -विकास कुमार
  • एनडीए सरकार में अल्पसंख्यकों, दलितों, महादलितों क़ो समुचित लाभ नहीं मिल पाया है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सभी का विकास संभव है.
  • -बबलू पासवान
  • कोढ़ा में जितना विकास होना चाहिए वह नहीं हो सका है. स्थानीय उम्मीदवार मिले तो तेजी से विकास होगा. इस दिशा में सभी पार्टियों को सोचने की दरकार है.
  • -जाहीद आलम
  • किसान, मजदूर एनडीए सरकार में बदहाली के कागार पर पहुंच चुके हैं. इनके उत्थान व कमाई बढ़ाने की दिशा में सरकार कोई काम नहीं कर रही है. इनकी कमाई बढ़ेगी तभी विकास होगा.
  • -राजेश यादव
  • गांव-गांव में करोड़ों की लगात से लोगों को शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए नल जहली योजना काम हुआ. पर कहीं भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. सरकार इस योजना में फेल हुई है.
  • -अंसार आलम
  • एनडीए सरकार में विकास तो दिख रहा है. लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की दरकार है. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नदारत है. स्वास्थ्य सुविधा भी बदहाली के कागार पर है.
  • -अरूण त्रिवेदी

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel