Bihar Election Express: राज किशोर/ हरजीत सिंह, बरारी. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान बरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार काढ़ागोला के श्री गांधी स्मृति भवन प्रांगण में प्रभात खबर चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में बरारी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लोगों ने उठाया. चौपाल में काढ़ागोला- पीरपैंती के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण का मामला उठा. लोगों ने कहा कि बरारी ऐतिहासिक धरती है. यहां के लोग वर्षों से गंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन इस दिशा में किसी भी जनप्रतिनिधि ने ईमानदारी पूर्वक आवाज उठाने की जहमत नहीं उठायी. काढ़ागोला- पीरपैंती के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण होने से बरारी विधानसभा क्षेत्र का विकास तेजी से होगा. इसके साथ ही वोटर लिस्ट से नाम कटने, आधार कार्ड में सुधार नहीं होने का मामला उठा. चौपाल में लोगों ने आरोप लगाया कि मौजूद विधायक के कार्यकाल में सड़कें बनते ही टूट जाती हैं. शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. भूमिहीन को बसोवास की जमीन उपलब्ध नहीं होने, राशन कार्ड गरीब को नहीं मिलने, सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बाढ़, कटाव का मुद्दा छाया रहा.
बिना चढ़ावा के नहीं होता है कोई काम
कार्यक्रम में बरारी विधायक की ओर से जिला पार्षद सह जदयू प्रदेश एसटी प्रकोष्ठ सचिव गुणसागर पासवान, वीआइपी जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद, जनसुराज नेता निरंजन झा, राजद प्रदेश अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र सिंह संजू, कांग्रेस नेता मो जहांगीर मंच पर मौजूद थे. इन नेताओं ने आमलोगों के उठाये गये सवालों का बेवाकी से जवाग दिया और सभी समस्याओं को दूर करने की बात कही. चौपाल में कुछ लोगों ने एनडीए शासन को अच्छा बताया तो काफी लोगों ने सरकार की नाकामी की पोल खोल कर रख दी. हालांकि कई सवालों के जवाब से लोग खुश नहीं दिखे और चुनाव में सबक सिखाने तक की बात कहीं. जदयू नेता ने कहा कि बरारी विधानसभा में 5 वर्षों से विधायक एवं 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने विकास किया है. तभी जनता चुन रही है. राजद, कांग्रेस एवं वीआईपी ने कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि कोई काम गरीब में किसी भी विभाग में बिना चढ़ावा के नहीं होता है. गरीब की कोई नहीं सुनता है. महागठबंधन की सरकार बनी तो भ्रष्ट अफसरों एवं नेता नपेंगे. बरारी का तेजी से विकास होगा.
पांच बड़े मुद्दे
1 .कोढ़ागोला-पीरपैंती के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण हो
2. बाढ़-कटाव का स्थायी निदान निकाला जाये
3 .फसलों का उचित मूल्य किसानों को मिले, मंडी की व्यवस्था हो
4 .स्थानीय उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में टिकट मिले
5 .सरकारी कार्यालयों को बिचौलियों से मुक्ति मिले
नेताओं की प्रतिक्रिया
राजद की सरकार बनी तो पीरपैंती-काढ़ागोला के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण कराया जायेगा. इससे आमलोगों व किसानों को लाभ मिलेगा. तेजस्वी यादव के 17 महीनों के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में बिहार में युवाओं को नौकरी, रोजगार की बयार बहा दी गयी. अल्पकाल में जितना विकास किया गया एनडीए काल के 20 वर्षों में ऐसा विकास नहीं हो सका. गरीबों को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दी. एनडीए की सरकार ने गरीबों का शोषण कर उद्योग पतियों को आगे बढ़ाया. गरीब जनता का कोई काम एनडीए के राज में बिना सहायता शुल्क के नहीं हो रहा. विकास के नाम पर चहुंओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. सड़कें बनती है और कुछ माह में ही टूट जाती है. तानाशाही की सरकार है. ऐसी सरकार को बदल देगी बिहार डी जनता. महागठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबों का विकास होगा.
-अमरेंद्र सिंह संजू, राजद नेता
बिहार की डबल इंजन वाली एनडीए सरकार किसी काम की नहीं है. वर्तमान सरकार अफसरों की सरकार बनकर रह गयी है. राज्य में अपहरण, हत्या और गुंडागर्दी चरम पर है. किसी भी कार्यालय में बिना चढ़ावा के काम नहीं होता. बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. 20 सालों से एनडीए की सरकार और उससे पहले के राजद शासनकाल का अनुभव जनता देख चुकी है. अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो शिक्षा, रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से कार्य होगा. सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ मिलेगा. जिसका रजिस्ट्रेशन जारी है. युवाओं के लिए 10 से 15 हजार रुपये तक की रोज़गार गारंटी, 60 वर्ष से ऊपर हर महिला-पुरुष को दो हजार रुपये मासिक पेंशन, महिलाओं को 4 प्रतिशत ब्याज पर व्यवसायिक ऋण, 15 साल तक गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और नगदी फसल करने वाले किसानों के लिए मजदूरों की निःशुल्क व्यवस्था जैसी योजनाएं लागू होंगी.
-निरंजन कुमार झा, जनसुराज नेता सह संभावित प्रत्याशी
बरारी के जदयू विधायक ने पांच वर्षों में निषादों को छलने का काम किया है. मछुआरों की सुविधा एवं क्षेत्र की जनता के रोजगार सृजन पर कोई कार्य नहीं किया. विधानसभा क्षेत्र की गरीब जनता छोटे- छोटे कार्यों के लिए भटकती रहती है. कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार गरीबों को लील रहा है. सरकार एवं स्थानीय विधायक का कोई नियंत्रण नहीं है. हर जगह भ्रष्टाचार है. गरीब मछुआरों को देखने वाला कोई नहीं है. मछली का हव होते हुए यहां रोजागार की कोई गारंटी नहीं है. महागठबंधन की सरकार बनी तो गंगा पर पुल, व्यापक मछली आढ़त, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का व्यापक विकास एवं भ्ष्टाचार पर पूर्ण विराम लगेगा. गरीबों का विकास होगा. बरारी विधानसभा से वीआईपी को टिकट मिला तो स्व उमेश सिंह निषाद की पत्नी संजू सिंह निषाद बरारी से उम्मीदवार होंगी.
-प्रकाश सिंह निषाद, जिलाध्यक्ष, वीआईपी
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौतरफा विकास करने का काम किया है. विधायन ने एक- एक सड़कों का निर्माण कराया है. हरेक वर्गों का बगैर जाति धर्म देखे एक समान विकास किया है. पहले बिहार की स्थिति की कितनी खराब थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को मुख्य धारा में लाने का काम किया. विकास की बयार बह रही है.. काढ़ागोला- पीरपैंती के बीच गंगा पर पुल का सवाल है तो यह जायज सवाल है. बनना चाहिए. इससे क्षेत्र का काफी विकास होगा. वोटर लिस्ट से नाम काटने के सवाल पर कहा कि गरीब का नाम नहीं काटा जाना है. क्षेत्र में गरीबों के लिए सरकार ने काफी कुछ किया है. महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया है. बिहार में विकास ही विकास है. सरकार बनेगी तो छुटे हुए कार्य भी किये जायेंगे.
-गुणसागर पासवान, जदयू नेता सह जिप सदस्य
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी जाति, धर्म के विकास की बात करते हैं. 70 हजार करोड़ का हिसाब नीतीश सरकार के पास नहीं है. यह बड़ा घपला है. पीएम मोदी वोट से गरीब जनता को वंचित कर गद्दी पाने की लालसा रखते हैं. गलत तरीके से एनडीए की सरकार बनी है. राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव ने बिहार की यात्रा कर बिहार की जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ी है. पांच वर्षों में बरारी में भ्रष्टाचार का जमकर विकास हुआ है. ऐसे में एनडीए के नेता पुनः गद्दी का जुगाड़ गलत ढंग से पाने की जुगत में है. जो बिहार की जनता नहीं होने देगी. बरारी का हाल बेहाल कर दिया है. विकास कम बिचौलिया राज ज्यादा हावी है. इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत बरारी में तय है और बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
-मो जहांगीर, कांग्रेस नेता

