Bihar Election Express: मनिहारी, (कटिहार). प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. इस दौरान मनिहारी मुख्य बाजार के कमलापुरी भवन के प्रांगण में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में लोगों ने मनिहारी विधानसभा क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं को उठाया और निदान की मांग की. चौपाल में हर वर्ष आने वाले बाढ़ से फसलों को होने वाली क्षति से किसानों को हो रहे नुकसान व कटाव से बेघर हुए विस्थापित परिवारों को बसाने का मुद्दा छाया रहा.
पांच मुद्दे
1 गंगा नदी के कटाव का स्थायी निदान हो, विस्थापितों को बसाया जाये
2 बाढ़ की समस्या का स्थायी निदान हो
3 तेजनारायणपुर से भालुका रोड तक रेल लाइन का विस्तार हो
4 मनिहारी- साहिबगंज गंगा नदी पर रेल पुल का निर्माण हो
5 विश्व मानचित्र में गोगाबील झील का नाम दर्ज हो
ये नेता रहे शामिल
कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक की ओर से संतोष यादव, जनसुराज नेता निशिकांत मंडल, भाजपा से प्रो विरेन्द्र सिंह, राजद नगर अध्यक्ष सहदेव यादव, जदयू से बासुकीनाथ यादव मंच पर मौजूद थे. आमलोगों ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बाढ़, कटाव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. कुछ लोगों ने एनडीए शासन को अच्छा बताया तो कुछ लोगों ने सरकार की नाकामी को उजागर किया. मंच पर मौजूद नेताओं ने आमलोगों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. हालांकि कई सवालों के जवाब से लोग खुश नहीं दिखे और चुनाव में सबक सिखाने तक की बात कहीं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मनिहारी विधानसभा में लगातार 15 वर्षों से विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को जनता इसलिए चुन रही है कि वे ईमानदारी के प्रतीक है. दावा किया कि इस बार उनकी ही जीत होगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर मनिहारी का चौतरफा विकास होगा.
एनडीए के नेताओं ने लगाये गंभीर आरोप
भाजपा व जदयू नेताओं ने कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि लगातार 15 वर्षों से मनिहारी विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन विकास कहीं नहीं दिखता है. जितने भी काम हुए हैं वह राज्य व केंद्र सरकार की देन है. नेताओं ने कहा कि इस बार एनडीए प्रत्याशी को जीताने का लोग मूड बना चुके हैं. चौपाल में एक किसान ने कहा कि दियारा क्षेत्र में हमारे जमीन को गढ्ढा कर दबंगों ने जबरन मिट्टी काटकर बेच दियाया. स्थानीय अंचल, थाना, एसपी से लेकर सभी अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगायी. पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने कहा कि अपराध की घटनाएं बढ़ी है. हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गयी है. बेरोजगाराी बढ़ी है, पलायन खूब हो रहा है. क्षेत्र में कल कारखाने नहीं है. शिक्षा का स्तर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. जबकि चौपाल में पहुंचे लोगों ने यह भी कहा कि एनडीए के सनकाल में लोगों को कई सुविधाएं मिल रही है. रोजगार व नौकरी के अवसर बढ़े हैं. शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है. सड़कें चकाचक हुई है. अपराध का ग्राफ पूरे बिहार में कम हुआ है.
नेताओं की प्रतिक्रिया
मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. इसलिए मनिहारी की जनता लगातार 15 वर्षों विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को विधायक चुन रही है. मनिहारी में गंगा पर पुल, मनहारी से पूर्णिया तक फोरलेन सड़क जैसे बड़े काम के लिए प्रस्ताव विधायक की ओर से गया था. उस पर केंद्र सरकार ने काम किया है. इसलिए मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास हुआ है. वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. सड़क व पुल गांव- गांव में बने है. मनिहारी में फिर इंडिया गठबंधन ही भारी मतों से चौथी बार जीतेगा.
-संतोष यादव, कांग्रेस नेता
बिहार का विकास जनसुराज ही कर सकती है. प्रशांत किशोर का सपना है कि बिहार के लोग बिहार में रहे. तरक्की करें. इसके लिए जनसुराज सत्ता में आयेगी तो कई रोडमैप तैयार किये गये हैं. जिसके तहत काम होगा. शराब बंदी बिहार में सिर्फ दिखावा है. बिहार में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. मनिहारी में बाढ़, कटाव की समस्या गंभीर है. स्थायी निदान होना चाहिए. भ्रष्ट्राचार को समाप्त किया जायेगा. शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में काम होगा. स्वास्थ्य सुविधा को उन्नत बनाया जायेगा. रोजगार के लिए युवाओं को बाहर जाने की जगह यहीं पर काम उपलब्ध कराया जायेगा.
-निशिकांत मंडल, जनसुराज नेता
एनडीए विकास कर रही है. देश के साथ – साथ बिहार का विकास हो रहा है. बिहार तरक्की कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार काफी काम कर रहे हैं. पूरे बिहार में कार्य हो रहा है. एनडीए मनिहारी विधानसभा में पिछड़ जाता है. लेकिन इस बार एनडीए की जीत मनिहारी में होगी. जिसके बाद मनिहारी का और ज्यादा विकास होगा. मनिहारी का विकास 15 वर्षों से रुका हुआ है.
-प्रो विरेंद्र सिंह, भाजपा नेता
हमारे नेता नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के लिए केंद्र का खजाना खोल दिए है. बिहार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलते है. हर वर्ग का विकास करते है. मनिहारी मे एनडीए प्रत्याशी की जीत इस विस चुनाव में होगी. राज्य सरकार युवाओं को नौकरी रोगार देने के साथ वृद्धों को पेंशन की राशि बढ़ा देने से वृद्ध खुश है. जीवन स्तर उनका सुधरा है. लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है.
-बासुकी नाथ यादव, जदयू नेता
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. राजद के घोषणा पत्र पर सत्ताधारी पार्टी काम कर रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार में महागठबंधन मजबूत है. राजद गरीबों की पार्टी है. तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम कार्यकाल में पांच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी मिली. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर ही युवाओं को पलायन रुकेगा.
-सहदेव यादव, राजद नगर अध्यक्ष

