13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस होगा सशक्त

नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस होगा सशक्त

कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बिहार में लगातार संगठन में बदलाव कर रही हैं. अब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस का कमान सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया हैं. कटिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने भी राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा हैं कि उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस और सशक्त होगी एवं जन सेवा के नए आयाम स्थापित करेगा. प्रदेश अध्यक्ष का अनुभव आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस के लिए बेहतर साबित होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस अच्छा परिणाम हासिल करेगी. जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार काफी सरल स्वभाव के हैं और वह सभी के अति प्रिय है. इसलिए उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, सुनीता देवी, दिलीप विश्वास, संजय सिंह, प्रो०विनोद यादव, सउद आलम, शाहनवाज खान, पंकज तंबाकूवाला, राजेश रंजन मिश्रा, अम्रपाली यादव, मनी पासवान, इश्तियाक आलम, राजेश उरांव, सोहराब अली, मुश्ताक, राज आनंद सिंह,अरुण यादव, प्रीतम चक्रवर्ती, सूरज विश्वास, सिमरनजीत सिंह, निरंजन पोद्दार, मुन्ना सिंह, आले रसूल, कादिर, अंसार काजमी, कैसरे हिंद, सिकंदर मंडल, मोहम्मद हसन, डॉक्टर सत्यनारायण,अवधेश मंडल, प्रहलाद गुप्ता, गोपाल यादव, जहांगीर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel