प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के कुचयाही गांव में ग्रामीणों के आवेदन पर प्राथमिक विद्यालय कुचयाही का बीडीओ ने निरीक्षण किया. बीडीओ मनीषा कुमारी के स्थलीय निरीक्षण करते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय कुचयाही का संचालन के लिए कुचयाही गांव के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन देकर चालू करवाने की मांग किया है. जिसको लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिला परिषद शैदून निशा, वार्ड सदस्य हामिद, पूर्व वार्ड सदस्य गुलशन, समाजसेवी मकबूल, जाकिर, आजाद सहित दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि तकरीबन तीन वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय कुचयाही को आदर्श मध्य विद्यालय प्राणपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्राणपुर के द्वारा टेक कर दिया गया था. जिससे कुचयाही गांव के सैकड़ों छात्र छात्रा शिक्षा से वंचित हो जाते थे. ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर कुचयाही में विद्यालय संचालन कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

