अनुशासनहीनता व संगठन विरोधी गतिविधि का आरोप बारसोई भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में अपने वरिष्ठ नेता बरुण कुमार झा को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी नेतृत्व ने इसे संगठन विरोधी गतिविधि मानते हुए तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता गठबंधन उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव न लड़े और न ही उनके विरोध में प्रचार करें. इसके बावजूद बरुण कुमार झा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पर पार्टी ने यह सख्त कदम उठाया है. इस निर्णय के बाद क्षेत्र की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. स्थानीय स्तर पर समर्थकों में चर्चा का बाजार गर्म है कि झा के निष्कासन का आगामी विधानसभा चुनाव परिणामों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

