कटिहार बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अश्लील गानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील गाना बजाने वालों के विरुद्ध पुलिस विधि संवत कार्रवाई करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल,समारोह, बस, ट्रक ऑटो रिक्शा आदि में सस्ते एवं अश्लील भोजपुरी गानों के बजाने एवं प्रसारित करने पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद भी जिला वासी एवं चालक आदेश की अवहेलना करते हैं तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई के लिए अधिनस्थो को निर्देशित किया गया है. इस मामले को लेकर एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस प्रकार के गीतों के प्रसारण से महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा तथा बच्चों की मनोवृति बुरी तरह से प्रभावित होती है. इस प्रकार के अश्लील गानों से बच्चों को गलत दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते है जो समाज को बूरी तरह दुष्प्रभावित कर रहा है. अगर डीजे संचालक अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण करते है. डीजे जब्त करते हुए विधित सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है