कटिहार बठेली में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विवि सबौर ने कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण वाटिका बनाने के बारे में लोगों को जागरूक किया. वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र कटिहार गृह वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी ने गर्मी के माैसम में लगने वाले साग, सब्जियों के बारे में बतायी. उन्होंने बताया कि कुपोषण क्यों होता है. इसे कैसे दूर किया जा सकता है. गर्मी में होने वाले दुधिया मशरूम की खेती के तरीके प्रोद्योगिकी तौर बैग बनाकर भी बताया. वैज्ञानिक पंकज कुमार ने सब्जियों के पोषण के महत्व को बताया. डाॅ सुशील कुमार ने भी मिलेट के बारे में बताया. इस मौके पर छात्राओं के साथ महिला, पुरूष, बच्चे करीब एक सौ पैंसठ लोग मौजूद थे. किसान संजय मंडल, अरूण मंडल, श्याम सुंदर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

