19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन

मनिहारी मनिहारी प्रखंड के बोलिया पंचायत भवन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर आगामी 30 सितंबर तक जारी रहेगा. शिविर का मुख्य उद्देश्य खाताधारकों को केवाईसी, आधार सीडिंग तथा प्रधानमंत्री की ओर से चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जिला अग्रणी प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि मनिहारी क्षेत्र के कई खाताधारक जानकारी के अभाव में अपने जनधन या नियमित खातों का संचालन नहीं कर पा रहे है. परिणामस्वरूप वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना जैसी लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है. समय पर केवाईसी एवं आधार लिंकिंग कराने से पेंशन, अनुदान एवं बीमा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि मात्र 20 रुपये प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा, 436 रुपये प्रीमियम पर जीवन बीमा तथा अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन खाताधारकों पर ऋण बकाया है. वे लोक अदालत में जाकर उसका निपटारा करें. जिससे उन्हें राहत मिलेगी और बैंक के साथ उनका संबंध मजबूत होगा. साथ ही सभी खातों में नोमिनी कराना आवश्यक है. ताकि भविष्य में लाभार्थियों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में खाताधारक शामिल हुए. प्रधानमंत्री योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की. मौके पर मनिहारी शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, बीसी पर्यवेक्षक तपेश कुमार रजक, बीसी सीएसपी संचालक सानू आलम, बिल्ला आलम, हाशिम रजा पप्पू आलम प्रतिनिधि अब्दुल हकिम, पंचायत मुखिया जरजिश आलम, वार्ड सदस्य अनवर, करीम मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel