कुरसेला कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत की तीनघरिया गांव के वार्ड नंबर चार में एक दो वर्षीय बच्चा को अज्ञात व्यक्ति ने अगवा करने का प्रयास किया. बच्चा को अगवा करने में नाकाम रहने पर बच्चा को नाला में डाल दिया. इस मामले काे लेकर बच्चे की मां ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनका दो वर्षीय पुत्र दिव्यांशु 24 दिसंबर को घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था. इसी बीच बच्चा को अकेला देख कर एक अज्ञात व्यक्ति उसे उठा कर भागने का प्रयास करने लगा. ग्रामीणों की शोरगुल सुन कर व्यक्ति ने घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बच्चे को नाला में फेंककर भाग गया. गांव का बारह वर्षीय लड़का ने दिव्याशु को नाला मे रोते पाया. नाले में रोते बच्चा को बाहर निकाला गया. बच्चा डरा सहमा था. बच्चा को नाला में डालने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले के जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

