कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक एवं राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी है. जिला प्रशासन शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर गतिविधियां आयोजित कर रही है. दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत पीडब्ल्युडी कोषांग की ओर से बुधवार को दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता कार्यक्रम बुनियाद केन्द्र, कटिहार सदर में आयोजित की गयी. जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आये दिव्यांग प्रतिभागियों ने चित्रकला, निबंध लेखन एवं पासिंग बॉल का प्रतियोगिताओं में भाग लिया. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम ईसीआई एप मतदान केन्द्रों पर एएमएफ अंतर्गत व्हील चेयर, स्वयंसेवक, रैम्प एवं हेल्पलाईन नम्बर (1950) की जानकारी दी गयी एवं मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र पीडब्ल्यूडी आईकॉन पिंकी कुमारी एवं बुनियाद केन्द्र के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

