कुरसेला. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक का शव थाना क्षेत्र के मिल्की गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.घटना को लेकर हर कोई आहत नजर आ रहा था. रविवार देर शाम कटिहार जिला के सीमा क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर दूर एनएच-31ओवर ब्रिज बजरंगवली मंदिर के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत हो गयी.दुर्घटना शाम छह बजे करीब की बतायी गयी है. अज्ञात वाहन के करारा टक्कर से बाईक सवार की मोके पर मौत हो गयी थी.मृतक गुलचन मंडल (25) पिता राजेश मंडल कुरसेला थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का निवासी था.रंगरा पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया कर शव को पोस्टर्माटम कराने के बाद परिजनों को सोंप दिया. परिजनो ने बताया कि गुलचन भाई को कालेज पहुंचा कर नवगछिया की तरफ जा रहा था.अचानक वह ओवर ब्रिज पर दुर्घटना का शिकार हो गया. युवक पीछे पत्नी सहित पांच व तीन साल का दो पुत्री को बेसहारा छोड़ गया है.युवक मजदुरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था. पत्नी के उपर दो मासुम बच्चो के भरण पोषण के दायित्व का बोझ दे गया. तीन भाईयों में गुलशन सबसे बड़ा था.कड़ी मेहनत कर युवक परिवार का तरक्की कर रहा था. उनके मौत से माता पिता पुत्र वियोग से विचलित नजर आ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है